Hanuman movie review: ये मूवी छोड़ देगी सभी को पीछे 2024 मे

newssphere.co.in
hanuman movie review
Hanuman movie review

Hanuman movie review: डायरेक्टर प्रशांत वर्मा इस बार पब्लिक मे कुछ अलग ही तरह का मसाला लेकर आए है। यह मात्र 50 करोड़ मे बनी मूवी बड़ी बड़ी marvel की मूवीज की भी पीछे छोड़ दे। इसमे तेजा सज्जा एक मुख्य अभिनेता के रूप मे है। और उनकी अदाकारी इस फिल्म मे चार चंद लगा देती है। यह इस मनोरंजन, ईमोशन और एक्शन पर अदारित मूवी है।

Hanuman movie review : अगर हम इसकी ओवरॉल स्टोरी के बारे मे बात करे तो यह पता लगता है कि यह एक सुपरहीरो की तरह की मूवी है। उसी प्रकार कुछ शक्तियों के बारे मे बहुत डीटेल मे बताया गया है। Hanuman movie मे एक दलित बच्चा जो की पूर्ण तोर पर शक्तियों से सम्पन है। यह कहानी पूर्ण तोर पर उसके आस पास घूमती है। उस बच्चे को एक दुश्मन से सामना करना पड़ता है। जो की एक विनाशकारी सोच रहता है और अपने शक्तियों का गलत उपयोग करके दुनिया का विनाश करना चाहता है। वह अपने शक्तियों से सभी गलत काम करना चाहता है

। इस कहानी मे सबसे जायद मजा तब आता है जब दलित बच्चा बड़ा होने लगता है। और उस दलित बच्चे को सही ओर गलत के बीच पहचान करनी होती है।

Hanuman movie review: story of movie

उस समय यह मूवी पब्लिक को भी एक अच्छी शिक्षा देती है। कि हम लोग किस तरह अच्छे ओर बुरे को पहचान सके। Hanuman movie review मे यह बहुत अच्छे से दिखाया गया है। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा द्वारा बनी यह मूवी एक सुपरहीरो ब्रांड की फिल्म है। उन्होंने पहली बार इस तरह की मूवी बनाई है। और जो उनका काम है वह तारीफ के काबिल है। उस मूवी मे उसके बाद दलित बच्चे ओर उनके दुश्मन के बीच लड़ाई होती है।

बीच बीच मे मूवी मे रामायण और गीता के कुछ कथन का भी उपयोग किया गया है। जो की फिल्म देखने वालों की मन मे भी एक अलग तरह का मनोबल भर देता है। इस मूवी मे चंदमामा कैसे कहानियों का भी उपयोग किया है।

जो की लोगों को उनकी संसकीर्ति से जोड़ने मे मदद करती है। कुछ लोग इस तरह की मूवीज बनाने से डरते है क्योंकि इंडिया जैसे देश मे इस पर विवाद हो सकता है। परंतु, प्रशांत वर्मा बिना डरे जो कहानी लोगों के सामने लेकर आए है वह तारीफ योग्य है। कहानी के शुरू मे तेजा सज्जा को एक नटखट बच्चे के रूप मे दिखाया गया है। तेजा सज्जा मे बहुत ही खूबसूरती से अपना रोल निबया है। इसके बाद जो होता है वह एक घंटे से अधिक की कार्रवाई है, जिसमें कुछ रोमांस है,

और एक महत्वपूर्ण चरित्र के नुकसान के साथ एक भावनात्मक क्षण भी है। चरमोत्कर्ष रामायण से विभीषण के प्रवेश, भगवान हनुमान की शक्ति और दस्ताने के साथ आयरनमैन सूट आदि के बारे में है। निर्माताओं ने अगली फिल्म ‘जय हनुमान’ की भी घोषणा की है, जो निर्देशक का हिस्सा होगी

तेजा सज्जा की ऊर्जावान स्क्रीन उपस्थिति है जो किरदार के लिए उपयुक्त है और लापरवाह और नासमझ होने से लेकर यह एहसास कराती है कि वह अपनी शक्ति का उपयोग अधिक अच्छे के लिए कर सकता है। यह दिलचस्प है कि उन्हें उन महिलाओं के बीच रखा गया है जो धक्का-मुक्की नहीं करतीं और उन्हें सही दिशा में ले जाती हैं।

उनकी बचपन की प्रेमिका मीनाक्षी (अमृता अय्यर) एक डॉक्टर है जो गांव में एक नेता के चयन की लोकतांत्रिक प्रक्रिया की वकालत करती है। अंजम्मा घर पर निर्णय लेती है और हनुमंथु के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति है, जो उसे हनुमान के लिए बड़े सच को याद रखने का आग्रह करती है। Hanuman movie तेलुगु इंडस्ट्री को एक अलग लेवल पर ले जाए गई।

Share This Article
Leave a comment