PM Suryadaya Yojana 2024: राम मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सूर्यादया योजना शुरूवात की थी। इस सूर्यादया मे प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया था कि सरकार 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगवा देगी। प्रधानमंत्री जी का मानना है कि यह एनर्जी क्षेत्र मे एक नई शुरुवात है। और आत्मनिर्भर भारत बनाने मे भी बहुत बड़ा योगदान देगी। कुछ लोगों का मानना है कि आने वाले समय मे भारत को ओर जायदा एनर्जी की जरूरत पड़ने वाली है। जिसके कारण प्रधानमंत्री जी देश को पहले ही एनर्जी क्षेत्र मे आत्मनिर्भर करना चाहते है। ताकि आने वाले भविष्य मे देश को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
PM Suryadaya Yojana 2024: सूर्यादया योजना कैसे आपके लिए लाभकारी हो सकती है?
PM Suryadaya Yojana 2024: अगर हम गहराई से इस योजना के बारे मे बात करे तो यह आपके लिए लाभकारी ही रहेगी। ना केवल आपके लिए बल्कि, यह हमारे भारत देश के लिए भी बहुत ही लाभकारी है। इस योजना के फायदे हम आपको एक एक करके डीटेल मे बतागे।
- पैसे की बचत: अगर आम जनता प्रधानमंत्री मोदी की इस योजना के तहत अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगवा ले। तब वे अपना बिजली का बिल कम कर सकते है या फिर वे पूर्ण तोर पर सोलर पैनल पर निर्भर हो सकते है। जिसके कारण उनका बिजली का बिल आएगा ही नहीं। इस तरह आम जनता अपना बिजली का बिल बचा सकती है। जो की उन घरों मे पैसे की बचत करेगा और घरों की अर्थव्यवस्था सुधारने मे भी एक अहम भूमिका निभाते है।
- आत्मनिर्भर भारत: सूर्यादया योजना को बहुत से पहलुवों से देखा जा रहा है। ओर इस योजना का एक पहलू यह भी है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाया जाए एनर्जी के क्षेत्र मे। अगर हम बिजली बनाने मे आत्मनिर्भर हो जाए तो हमे किसी दूसरे देश से कोयला लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्युकी आज के समय मे सरकार कोयले के मदद से ही बिजली बना रही है। और हम वो पैसा बचा कर दूसरे क्षेत्र मे लगा सकते है। इससे मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत को भी बहुत मदद मिलेगी।
- आम जनता पैसा कमा सकती है: सरकार ने सोलर पैनल पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है जिसके कारण हर व्यक्ति सोलर पैनल को अपने छतों पर लगा सकता है। इसके साथ साथ सरकार ने सोलर पैनल के लिए लोन भी जारी किया है। अगर किसी व्यक्ति के पास पैसे भी है तब वे बैंक से लोन लेकर सोलर पैनल लगवा सकते है। अगर आपके पास बड़ी छत है तब आप जायद सोलर लगवा के जायदा बिजली बना सकते हो। और जो बिजली जायदा बन जाए उस बिजली को सरकार को बेच सकते हो। और पैसा कमा सकते हो।
PM Suryadaya Yojana 2024: सरकार का पहला कदम
PM Suryadaya Yojana 2024: प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस सूर्यादया योजना को सफल बनाने के लिए बहुत कदम उठाए है। जिसमे उनका पहला कदम यह है कि पहले वे 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगवाने का निर्णय लिया है। साथ ही हर व्यक्ति को 40% सब्सिडी देने का भी निर्णय लिया है। जिसके कारण लोग जागरूक हो सके और सोलर पैनल के फायदे को आसानी से समझ सके। आम जनता को सोलर पैनल की तरह जागरूक करने के लिए सरकार अलग अलग कार्यकर्म आयोजित कर रही है। जिन राज्यों मे बीजेपी की सरकार है सबसे पहले उन राज्यों मे यह योजना शुरू हो जाएगी। क्युकी सरकार को उन राज्यों मे काम करने मे आसानी होती है।
सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।
अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि… pic.twitter.com/GAzFYP1bjV
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
इस सूर्यादया योजना मे आम जनता को भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। ताकि, जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी इस योजना को पूरे भारत मे शुरू कर सके। जितना लोगों का रुजान सोलर पैनल की तरह बढ़ेगा। देश को आत्मनिर्भर बनाने मे उतना जायद योगदान मिलेगा।