Moto G04 Price in India: आज हम इस आर्टिकल मे बात करने वाले है Moto G04 के बारे मे। जो कि 15 जनवरी को इंडिया मे लॉन्च किया गया है। अड्वान्स फीचर्स के साथ इस मोबाईल को लॉन्च किया गया है। और इस मोबाईल का प्राइस भी बहुत कम रखा गया है। दो सेगमेंट मे इस मोबाईल को मार्केट मे लाया गया है पहला, 4GB ram + 64GB storage. दूसरा, 8GB ram + 128GB storage. इस मोबाईल मे 16MP का ai बैक कैमरा लगाया गया और 5MP का फ्रन्ट कैमरा लगाया गया है।
बहुत जल्द यह मोबाईल सभी रीटैलर पर उपलब्ध हो जाएगा, जहा से आप आसानी से इसे ले सकते हो। Moto G04 मे 5000mAh की बैटरी का उपयोग किया गया है। Moto G04 Price in India इसका प्राइस इंडिया मे बहुत कम किया गया है। 4GB ram + 64GB storage का प्राइस इंडिया मे 6,999 रुपये है और 8GB ram + 128GB storage का प्राइस 7,999 रुपये है।
Moto G04 Price in India: Processor
The all-new #MotoG04 is just what you need right now! Embrace its striking design, captivating display, & seamless performance powered by the latest Android™ 14.
Sale begins on 22 Feb, starting at ₹6,249* @Flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW, & leading retail stores.#ChhaaJaoge pic.twitter.com/tQmVweOKAz
— Motorola India (@motorolaindia) February 16, 2024
Moto G04 स्मार्टफोन मे Qualcomm Snapdragon 665 का प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर snapdragon 600 सीरीज का एक हिस्सा है। इसको मिड-रेंज स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया है। आज के समय मे यह एक पॉपुलर प्रोसेसर है। जिसको जायदतक स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनीय अपने मोबाईल मे उपयोग करती है। snapdragon 665 11nm प्रोसेसर पर बनाया गया है। जो कि मोबाईल की परफॉरमेंस और पावर के एक बैलन्स बनाने मे मदद करता है। यह प्रोसेसर मोबाईल की परफॉरमेंस को बेहतर बनाता है और इससे आप मोबाईल मे अच्छी गेमिंग भी कर सकते हो बिना किसी प्रॉब्लेम के।
Moto G04 Price in India: Display & Camera
Moto G04 एक आम आदमी के बजट मे आने वाला मोबाईल फोन है। यह 5G स्मार्टफोन अब इंडिया मे लॉन्च हो चुका है। अगर हम इसकी डिस्प्ले के बात करे तो इसमे 6.56 इंच की HD डिस्प्ले है और उसके साथ 90hz का रिफ्रेश रेट भी कंपनी द्वारा दिया गया है। जो कि मोबाईल चलाने वाले के लिए एक बेहतरीन अनुभव देता है। इसके साथ इसमे 1612 into 720 का रेसोल्यूशन भी दिया गया है। इसके डिस्प्ले Panda Glass लगाया गया है जो इसको सैफ्टी देता है। और मोबाईल मे गेमिंग और मूवीज देखने के अनुभव के बड़ा देता है।
Camera: moto के इस मोबाईल मे 16 मेगापिक्सेल AI-Powered कैमरा का उपयोग किया गया है। और इसमे फ्रन्ट मे 5 मेगापिक्सेल कैमरा लगाया गया है। जो इस मोबाईल के प्राइस के हिसाब से ठीक है। 16 मेगापिक्सेल कैमरा से जायद अच्छी फोटो नहीं आती है। अगर आप केवल फोन कैमरा के लिए ही खरीदना चाहते है, तो यह मोबाईल आपके लिए नहीं है।
Moto G04 Price in India: Battery
Moto के इस मोबाईल मे 5000 mAh की बैटरी है जो कि मोबाईल को लंबे समय तक चलने मे बहुत मदद करती है। इसके साथ यह बैटरी एक अच्छे गेमिंग अनुभव देती है। जो 1 बार चार्ज करने पर लगभग 10 घंटे से अधिक समय तक चल सकती है। दिन मे बार बार चार्ज करने वाले प्रॉब्लेम को यह बैटरी कम कर देती है। इसके साथ इसमे USB Type C चार्जर दिया गया है। आज कल मार्केट मे बहुत फास्ट चार्जर आते है। जो कि बहुत कम समय मे मोबाईल को 0 से 100% कर देते है। आप भी इस तरह के चार्जर का उपयोगग कर सकते हो।
Conclusion:
अगर आप अभी कोई मोबाईल लेना चाहते हो तो यह आपके लिए एक बेहतर चॉइस हो सकती है। अगर आप कम बजट मे कोई अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हो तो आपको एक बार इसके बारे मे जरूर जानना चाहिए।
आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा, हमे कमेंट्स मे जरूर बताए। यदि आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो।