Home Loan Interest Rate in India 2024: ये पाँच बैंक दे रहे कम ब्याज पर होम लोन, पूरा पढे

newssphere.co.in

आज के समय बहुत से लोग लोन के द्वारा ही अपना घर बनाते है फिर किस्तों मे लोन भर देते है। जिसके कारण उनकी जेब पर जायद असर नहीं पड़ता है। ऐसे मे अगर आप भी सोच रहे है किसी होम लोन लेने की, तो आपकी लिए हम यह जानकारी लेकर आए है। आपको पाँच ऐसे बैंक के बारे मे बताएगे जो कि सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन दे रहे है। हालाकि, Home Loan Interest Rate in India बहुत सी चीजों पर निर्भर करता है।

Home Loan Interest Rate in India
Home Loan Interest Rate in India

जायदतक बैंक मे देखा गया है कि होम लोन की ब्याज दरे 9% से 11% तक रहती है। परंतु, यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितना होम लोन ले रहे है और आपका बैंक मे credit score क्या है। अगर बैंक मे आपका credit score अच्छा है तो आपको बहुत चीजों मे आसानी हो जाती है। जैसे कि बैंक आपके लोन के जल्दी पास कर देता है और आपको कुछ ब्याज मे भी छूट दी जाएगी। परंतु, अगर आपका credit score कम है तो आपको जल्दी कोई भी बैंक लोन नहीं देगा। यदि, कोई बैंक आपका होम लोन पास भी करे तो यह जायद ब्याज दरों पर देगा।

Low Home Loan Interest Rate in India

BanksUp to Rs. 30 LakhAbove Rs. 30 Lakh & Up to Rs. 75 LakhAbove Rs. 75 Lakh
Bank of Baroda8.40% – 10.65%8.40% – 10.65%8.40% – 10.90%
SBI Bank8.40% – 10.15%8.40% – 10.05%8.40% – 10.05%
Union Bank of India8.35% – 10.75%8.35% – 10.90%8.35% – 10.90%
Bank of India8.30% – 10.75%8.30% – 10.75%8.30% – 10.75%
Bank of Maharashtra8.35% – 11.15%8.35% – 11.15%8.35% – 11.15%

Bank of Baroda Home Loan Interest Rate

बैंक ऑफ बरोदा 8.40% से 10.65% के बीच की ब्याज दरों पर आपको 75 लाख रुपये का लोन दे रहा है। 75 लाख से अधिक लोन पर कुछ ब्याज दरों को बढ़ाया जाएगा। साथ मे बैंक ऑफ बरोदा मे आपको फ्री मे क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा और ये बैंक आपको लंबे समय तक लोन देगा। इस से अलग बैंक ऑफ बरोदा सबसे कम प्रोसेसिंग फीस लेता है। 21 साल से अधिक उम्र के लोग ही होम लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है।

SBI Bank Home Loan Interest Rate

Home Loan Interest Rate in India
Home Loan Interest Rate in India

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8.40% से 10.15% के बीच की ब्याज दरों पर आपको होम लोन दे रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कुछ अलग टर्म एण्ड कंडिशन्स है जैसे कि लोन पास तभी होगा जब आप कन्स्ट्रक्शन का समान या घर बनाने मे उपयोग होने वाला समान खरीद रहे हो। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपके इंकम के बारे मे पूरी जानकारी लेता है। सिक्युरिटी के लिए बैंक आपकी जमीन के कागज को अपने पास रखता है। इसमे होम लोन की सीमा 30 वर्ष से अधिक हो सकती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कई तरह के होम लोन दे रहा है।

  1. SBI Home Loan Scheme
  2. SBI Pre-approved Home Loan
  3. SBI Yuva Home Loan
  4. SBI Max Gain Home Loan
  5. SBI Realty Home Loan
  6. SBI NRI Home Loan
  7. SBI Gram Niwas/Sahyog Niwas/Tribal Plus
  8. SBI Green Home Loan

Union Bank of India Home Loan Interest Rate

किसी भी लोन लेने से पहले उसकी ब्याज दरों को अच्छे से जान लेना चाहिए। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बात करे तो ये बैंक आपको 8.35% और 10.75% के बीच की ब्याज दरों पर होम लोन दे रहा है। बैंक की सबसे पहली कन्डिशन है कि आपकी उम्र 18 साल से 75 साल के बीच होनी चाहिए। इस लोन को आप अकेले या फिर किसी के साथ पार्टनरशिप मे ले सकते हो। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लोन देने से पहले आपकी टोटल प्रॉपर्टी की कीमत के बारे मे जरूर जानेगा।

Bank of India Home Loan Interest Rate

Home Loan Interest Rate in India
Home Loan Interest Rate in India

बैंक ऑफ इंडिया 8.30% और 10.75% के बीच के ब्याज दरों को होम लोन दे रहा है। बैंक ऑफ इंडिया लोन देने से पहले बहुत सी कन्डिशन रक्त है जैसे कि आप किसी ना किसी नौकरी करते होने चाहिए या फिर आपका अपना कोई बिजनस होना चाहिए। पिछले 3 साल की ITR और बिजनस की प्रॉफ़िट ओर लॉस की बैलन्स शीत आपको बैंक को देनी होगी। आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए। इस से अधिक जानकारी आप बैंक जा कर ले सकते हो।

Bank of Maharashtra Home Loan Interest Rate

सबसे कम ब्याज पर होम लोन देने वाले बैंक की लिस्ट मे बैंक ऑफ महाराष्ट्र को पाँचवे स्थान पर रखा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.35% से 11.15% की ब्याज दरों पर होम लोन दे रहा है। इस बैंक मे भी आपकी पिछली 3 साल की ITR जरूर होनी चाहिए। आप इस बैंक से 30 साल से अधिक समय तक का लोन ले सकते है। आपकी उम्र 18 साल से अधिक होने चाहिए। बैंक आपके पुराने लोन की डीटेल भी आपसे लेगा। यदि, बैंक को आपकी प्रोफाइल अच्छी लगती है तो वह लोन पास कर देता है।

Read More:

https://newssphere.co.in/mutual-funds-vs-bank-deposits/

Share This Article
Leave a comment