IQOO Neo 9 Pro launch in India on 22 February: IQOO Neo 9 Pro आने वाला है इंडिया मार्केट मे धूम मचाने। IQOO लॉन्च करने जा रही है अपना नया मोडेल जिसका नाम IQOO Neo 9 Pro है। iqoo मुख्य रूप से अपने गेमिंग मोबाईल बनाने के लिया जाना जाता है। परंतु, इस बार IQOO दूसरी चीजों पर भी बहुत ध्यान दे रहा है जैसे कि कैमरा, Battery और परफॉरमेंस। IQOO Neo 9 Pro इंडिया मे 22 फ़रवरी को लॉन्च किया जाएगा। जनता को बहुत जायद इस मोबाईल का इंतजार है क्युकी कुछ अड्वान्स फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन आने वाला है।
IQOO Neo 9 Pro launch in India on 22 February: Features
Time is ticking! Block your Date and pre-book your #iQOONeo9Pro from Feb 8th onwards. With limited stock available, don't wait! Pre-book stocks are limited and available only on a first-come-first-serve basis @amazonIN & https://t.co/ZK4Krrd1DS. Know More https://t.co/dPe2UipbMl pic.twitter.com/eSf02OsgPg
— iQOO India (@IqooInd) February 2, 2024
IQOO Neo 9 Pro launch in India on 22 February: IQOO Neo 9 Pro हाई-एंड स्पेसिफिकेशन वाला एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1260 x 2800 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉइड 14 पर चलता है और मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 (4 एनएम) चिपसेट द्वारा संचालित है। यह 5160mAh की बैटरी के साथ आता है और 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, 9 मिनट में 1-40% चार्ज होने का दावा किया गया है। यह डिवाइस 50 एमपी मुख्य कैमरा और 16 एमपी सेल्फी कैमरा से लैस है।
यह अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी और कंपास सहित विभिन्न सेंसर भी प्रदान करता है। फोन अलग-अलग रंग विकल्पों जैसे ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट में आता है। IQOO Neo 9 Pro का भारतीय वेरिएंट 8GB और 12GB रैम विकल्प के साथ लॉन्च होने की तैयारी है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC द्वारा संचालित है और इसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप है।
IQOO Neo 9 Pro launch in India on 22 February: Price in India
IQOO Neo 9 Pro launch in India on 22 February: कुछ रेपोर्ट्स से पता लगा है कि IQOO Neo 9 Pro का प्राइस इंडिया मे लगभग 35190 रुपये होगा। इस बिल्कुल सही प्राइस इसके लॉन्च होने पर ही पता लगेगा। IQOO 9 Pro, फोन का एक अन्य वेरिएंट, स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 मोबाइल प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का डिस्प्ले है। यह 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। यह डिवाइस 50MP GN5 गिम्बल कैमरा और 3D अल्ट्रासोनिक बड़े फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है
संक्षेप में, IQOO Neo 9 Pro और इसके वेरिएंट उन्नत डिस्प्ले, कैमरा और चार्जिंग क्षमताओं वाले उच्च प्रदर्शन वाले स्मार्टफोन हैं, जो उन्हें गेमिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए उपयुक्त बनाते हैं।
IQOO Neo 9 Pro launch in India on 22 February: Gaming Mobile
IQOO Neo 9 Pro launch in India on 22 February: Iqoo neo 9 pro एक गेमिंग मोबाईल फोन होने वाला है। यह मीडियाटेक डैमेनक्षण 9300 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाता है। और इसमे 12 जीबी रैम है। जो की इसको प्रापर गेमिंग स्मार्टफोन बनाता है। इसमे 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले भी दिया जाता है। जो कि गेमिंग को बहुत ही अच्छा बनाता है। इस कारण गेमिंग करते समय मोबाईल हैंग भी नहीं होता है।
iqoo मुख्य रूप से अपने मोबाईल गेमिंग को ध्यान रखते हुए बनाता है। गेमिंग की बहुत सारी मार्केट अकेले IQOO के पास है जिस कारण iqoo उस मार्केट को खोना नहीं चाहता। इसलिए iqoo का हर मोबाईल गेमिंग को ध्यान मे रखते हुए बनाया जाता है। अब ये अपने मोबाईल फोन ने नए फीचर्स को भी ला रहे है। जैसे की कैमरा और परफॉरमेंस। ताकि IQOO Neo 9 Pro अपने मार्केट को ओर जायद बड़ा बना सके।