Pune E-Stock Broking IPO: कॉर्पोरेट स्टॉक ब्रोकिंग हाउस ( Pune E-Stock Broking IPO) अपना आईपीओ मार्केट मे ले आई है। यह आईपीओ 7 मार्च 2024 को खुला था और यह आईपीओ 12 मार्च तक खुला रहेगा। यह कंपनी एक ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म देती है जिस पर एक्विटी, फ्यूचर एण्ड ऑप्शन, करन्सी और कमोडिटीज़ का लेन देन कर सकते है। Pune E-Stock Broking IPO का GMP +83 है जो कि ग्रे मार्केट मे 83 रुपये के प्रीमियम का संकेत देता है। इस आर्टिकल मे हम Pune E-Stock Broking IPO Details: Date, Price, Review, Listing के बारे मे डीटेल मे जानकारी देगे।
Pune E-Stock Broking IPO & Price
Pune E-Stock Broking IPO आ गया है। पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का आईपीओ 7 मार्च 2024 को आया था और यह आईपीओ 12 मार्च 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का आईपीओ 38.23 रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह 40.06 लाख शेयरों का ताज़ा इश्यू है। आईपीओ का प्राइस बैंड 78 रुपये से 83 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का एक लाट साइज़ 1600 शेयरों का है। जिसका मतलब इन्वेस्टर 1600 शेयर या उस से अधिक पर बोली लगा सकते है। यानि इन्वेस्टर को कम से कम 1,32800 रुपये का निवेश करना होगा।
Application | Lots | Shares | Amount |
---|---|---|---|
Retail (Min) | 1 | 1600 | ₹132,800 |
Retail (Max) | 1 | 1600 | ₹132,800 |
HNI (Min) | 2 | 3,200 | ₹265,600 |
Pune E-Stock Broking IPO Allotment
आईपीओ के लिए आवंटन बुधवार, 13 मार्च, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। वहीं गुरुवार, 14 मार्च, 2024 को रिफंड दिया जाएगा। 15 मार्च 2024 को कंपनी को शेयर मार्केट मे लिस्ट कर दिया जाएगा। शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है,जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ के लिए बाजार निर्माता शेयर इंडिया सिक्योरिटीज है।
श्री बृजेश कृष्णाकुमार शाह, श्री देवेंद्र रामचंद्र घोडनादिकर, श्री बृजेश नवनीतभाई शाह, श्री संदीप सुंदरलाल शाह, श्री परेश सुंदरलाल शाह और आदित्य घोडनादिकर कंपनी के प्रमोटर हैं।
IPO Open Date | Thursday, March 7, 2024 |
IPO Close Date | Tuesday, March 12, 2024 |
Basis of Allotment | Wednesday, March 13, 2024 |
Initiation of Refunds | Thursday, March 14, 2024 |
Credit of Shares to Demat | Thursday, March 14, 2024 |
Listing Date | Friday, March 15, 2024 |
Cut-off time for UPI mandate confirmation | 5 PM on March 12, 2024 |
Pune E-Stock Broking IPO GMP
अगर इन्वेस्ट ग्रीन की रिपोर्टके को माने तो, पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग आईपीओ आज ग्रे मार्केट 93 में रुपए के प्रीमयम पर कारोबार कर रहा है। इस हिसाब से निवेशकों को 112% का मुनाफा हो सकता है और आईपीओ की लिस्टिंग 176 के प्रीमियम पर हो सकती है।
Pune E-Stock Broking Ltd Company
पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड कंपनी 2007 मे शुरू की गई एक कॉर्पोरेट ब्रोकिंग हाउस है। यह कंपनी ग्राहकों को अनलाइन इनवेस्टमेंट करने मे मदद करती है। यह कंपनी ट्रैडिंग, म्यूचूअल फंड और कॉर्पोरेट डिपाज़ट जैसी सेवाए देती है। ट्रैडिंग करने के लिए यह कंपनी एक अच्छा प्लेटफॉर्म देती है। बहुत ही आसान तरीकों से आप घर बैठे ही शेयर को खरीद या बेच सकते हो।
📊SME IPO Buzz 📊
1. M.V.K. Agro Food SME IPO: Priced at 120, it's creating a buzz with a GMP of 6- 5% , indicating promising potential returns.
2. Pune E-Stock Broking SME IPO: Priced at 83, it's creating a buzz with a GMP of 83- 100% , indicating promising potential returns.…
— IPO India (@india_ipo) March 2, 2024
Pune E-Stock Broking IPO Review
पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग एक प्लेटफॉर्म देती है जिस पर स्टॉक मार्केट मे कई तरह की ट्रैडिंग(Equity, Futures & Options, Currency, and Commodity) कर सकते हो। कंपनी ने अपना आईपीओ 7 मार्च 2024 से 12 मार्च 2024 तक खुला है। आईपीओ मे 78 रुपये से 83 रुपये प्रति शेयर की कीमत रखी है जिसमे 4,606,400 शेयर कंपनी द्वारा पेश किए गए है। कंपनी ने अपना लक्ष्य 38.23 करोड़ रुपये जुटाने का रखा है। आईपीओ का साइज़ 38.23 करोड़ का है जिसमे 35% खुदरा निवेशकों के लिए रखा गया है। आईपीओ के लिए लिस्टिंग की तारिक 15 मार्च 2024 है।
Read More: Ek Zaria NGO free service for everyone, किसी भी बीमारी का इलाज मुफ़्त मे होता है। 24 hour service