Samsung Galaxy A35 Launch Date, Specifications, Price in India: आने वाला है सैमसंग का धमाकेदार फोन कीमत बस इतनी

newssphere.co.in

Samsung Galaxy A35 5G को लेकर खबरे आ रही है। माना जा रहा है कि यह मार्च 2024 के अंत मे लॉन्च होने वाला सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन है। ऐसे मे कस्टमर बेताब है जानने को Samsung Galaxy A35 Specifications और Samsung Galaxy A35 Price in India के बारे मे, कुछ रेपोर्ट्स मे मिली जानकारी के आधार से इसके कई सारे फीचर्स लीक हो गए है। जैसे कि 48MP + Camera और 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। ऐसे बहुत सारे फीचर्स है जिनके बारे मे हमने डीटेल मे बताया है।

Samsung Galaxy A35 Specifications:

Samsung Galaxy A35 मे कंपनी द्वारा इसमे कुछ ऐसे खास फीचर्स दिए गए है जो इसको एक बेहतरीन स्मार्टफोन बनाते है। ऐसे मे अगर आप भी कोई मोबाईल खरीद ने की सोच रहे है, तो आपको एक बार इस मोबाईल की Samsung Galaxy A35 Specifications और Price के बारे मे जरूर जान लेना चाहिए। क्युकी ना केवल इसमे 48MP का कैमरा मिल रहा है, बल्कि  Exynos 1380 chipset का एक पावरफूल प्रोसेसर भी दिया जा रहा है। जो इस मोबाईल को खास बनाता है।

SpecificationDetails
Display6.5-inch Super AMOLED display<br/>FHD+ resolution<br/>120Hz refresh rate
ProcessorExynos 1380 chipset
CamerasRear: 48MP sensor<br/>Front: 32MP sensor
MemoryUp to 8GB RAM<br/>Up to 256GB storage
SoftwareOne UI custom skin (version unknown)
Battery5,000mAh capacity<br/>25W fast charging support
DesignFlat sides<br/>SIM card tray on top<br/>Bottom: USB-C port, mic hole, speaker grille

Samsung Galaxy A35 Display

Samsung Galaxy A35

इस मोबाईल मे 6.5 inch का सुपर AMOLED का डिस्प्ले देखने को मिलता है। जिसका 1080 into 2340 pixel का डिस्प्ले मे रेसोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। जो की मोबाईल मे एक बेहतरीन फीचर माना जाता है। एक अच्छी डिस्प्ले होने के कारण आप इसके गेमिंग के लिए भी उपयोग कर सकते हो।

Samsung Galaxy A35 Camera

Samsung Galaxy A35

Samsung Galaxy A35 मे ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप किया गया है। OIS और औटोफोकस के साथ 48MP का लेंस है। 123 डिग्री के सीन के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस भी दिया गया है। और 5MP का माइक्रो लेंस है। फ्रन्ट मे 13 MP का सिंगल कैमरा लगाया गया है। साथ मे यह मोबाईल A35 4K@30fps और 1080p@30/60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग का भी समर्थन करता है।

Samsung Galaxy A35 RAM & Storage

फोन को बेहतर चलाने के लिए और मेमोरी को सेव रखने के लिए पावरफूल RAM और स्टॉरिज का होना जरूरी होता है। ऐसे मे कंपनी ने कस्टमर की इस बात को ध्यान मे रखते हुए, इस मोबाईल फोन मे 8GB RAM और 256GB स्टॉरिज दिया गया है। जो कि मोबाईल को एक पावरफूल गेमिंग स्मार्टफोन भी बनाता है।

Samsung Galaxy A35 Battery

Samsung ने इस मोबाईल मे बड़ी और पावरफूल 5000mAh की बैटरी दे रहा है। जो की मोबाईल फोन को लंबे समय तक चलाने मे बहुत मदद करेगी। इसके साथ कंपनी इस बार 25W का फास्ट चार्जर भी दे रही है। जिसमे USB केबल दी गई है। एक अच्छी बैटरी फोन चलाने के अनुभव को होर जायद कर देती है।

More:

https://newssphere.co.in/moto-g04-price-in-india/

Samsung Galaxy A35 Price in India

Samsung Galaxy A35

इतना सब जानने कर बाद आप सब भी सोच रहे होंगे, कि आखिर Samsung Galaxy A35 Price in India क्या होने वाला है। यह फोन 48MP कैमरा और 256GB के साथ आने वाला एक स्मार्टफोन है। जो कि मार्च 2024 के अंत तक इंडिया मार्केट मे लॉन्च हो जाएगा। अगर इसके price की बात करे तो यह मोबाईल 28,999 रुपये होने वाला है।

Samsung Galaxy A35 Online (कहा से खरीदे)

Samsung Galaxy A35 को खरीदना बहुत आसान होने वाला है। आप अपने आस पास के किसी भी Samsung Store से इसे खरीद सकते हो। यदि आप सोच रहे हो कि इस मोबाईल को अनलाइन खरीदने की तो आप Samsung की अफिशल साइट से ऑर्डर कर सकते हो। इस से अलग, यह मोबाईल Amazon और Flipcard पर भी रहने वाला है। वह से भी आप इस को खरीद सकते हो।

Share This Article
Leave a comment