UP Budget 2024: आज यूपी के वित्त मंत्री पेश करेगे बजट, जनता को मिल सकती छूट

newssphere.co.in
UP Budget 2024
UP Budget 2024

UP Budget 2024: देश के बजट आने के बाद अब राज्य सरकार भी राज्य का बजट पेश करने मे लग गई है। आज यूपी मे योगी सरकार अपना 2024 का बजट पेश करने जा रही है। यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज 5 फरवरी को यूपी विधानसभा मे लेकर आने वाले है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अब तक का यूपी के लिए सबसे बड़ा बजट होने वाला है। यह बजट 7.50 लाख करोड़ से अधिक का होने वाला है। और इस बजट को यूपी को जल्दी 1 trillion dollar के ईकानमी बनाने के तहत बनाया गया है। जिसमे सरकार जायदा ध्यान डेवलपमेंट पर देने वाली है।

UP Budget 2024: व्यापार को बड़ा करना

UP Budget 2024: इस बजट मे वित्त मंत्री इंडस्ट्री क्षेत्र मे बढ़ाना चाहते है और कुछ नए इंडस्ट्री एरिया बनाने के लिए बजट मे अलग से फंड पेश लिया जा सकता है। योगी सरकार का मानना है कि व्यापार ही यूपी को डेवलपमेंट की तरफ ले जा सकता है। योगी सरकार का मानना है कि वे देशभर की बड़ी कंपनी को इन्वाइट करेगे कि यूपी मे आकर अपना प्लांट या कोई इंडस्ट्री लगाओ। जिसके कारण यूपी राज्य की बेरोजगारी भी कम होगी। युवा को काम करने के लिए काम मिलेगा। इन्हे सभी कारणों से यूपी की सरकार व्यापार पर बहुत जायदा ध्यान दे रही है।

इससे अलग जब यूपी मे इंडस्ट्री आने लग जाएगी और बड़े बड़े बिजनेसमैन यूपी मे अपना पैसा इन्वेस्ट करने लग जाए। फिर यूपी को 1 ट्रिल्यन डॉलर की ईकानमी बनाने से कोई भी रुक नहीं सकता है। यूपी की सरकार बिजनस करने के लिए एक अच्छा महोल दे रही है। योगी सरकार क्राइम मुक्त उत्तर प्रदेश बनाना चाहती है। जिसके कारण किसी को भी यूपी मे पैसा इन्वेस्ट करने से डर ना लगे।

UP Budget 2024: मेट्रो का विस्तार करना

UP Budget 2024
UP Budget 2024

UP Budget 2024: यूपी सरकार इस बजट मे एक बहुत बड़ा हिस्सा केवल इन्फ्रस्ट्रक्चर मे लगाने वाली है। जब से योगी सरकार आई है वे बहुत जायदा ध्यान सड़कों, पुल और फ्लाइओवर बनाने मे दे रही है। जिसके कारण लोग अपना समय बचा सके।

योगी आदित्यनाथ की सरकार इस बजट में मेट्रो के विस्तार पर भी बड़ा पैसा खर्च करने वाली है. जानकारी के मुताबिक इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार लखनऊ में मेट्रो के विस्तार के साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज ,वाराणसी में मेट्रो को बनाने के लिए भी बड़ा बजट देने वाली है .

योगी आदित्यनाथ की सरकार इस बजट में किसानों को भी बड़े स्तर पर सौगात देने का मन बना रही है। इसमें सरकार बिजली में रियायत देने के साथ ही गन्ना भुगतान के लिए पैसे का आवंटन तो वहीं एमएसपी बढ़ाने के लिए भी बड़ा बजट आवंटित कर सकती है।

योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना इस बार आठवां बजट पेश करने जा रहे हैं। इस कार्यकाल के पहले भी सुरेश खन्ना योगी आदित्यनाथ की सरकार का बजट पेश करते आए हैं। 2023 का बजट पेपरलेस बजट था और इस बार का भी बजट पेपरलेस बजट रहने वाला है।

UP Budget 2024: किसानों के लिए मुख्य कदम

UP Budget 2024: योगी सरकार ने किसानों के लिए अहम कदम लेने का फेसला किया है। यूपी मे किसानों को अपने गन्ना का पैसा बहुत देरी मे मिलता है। और बहुत बार 1 साल से जायदा का समय हो जाता है, परंतु किसानों को अपना पैसा नहीं मिलता। तो इस बार ने बजट मे अलग से पैसा निकाला है जिसके कारण किसानों को सही समय पर उनकी पेमेंट दे सके। किसानों के लिए अब कुछ नई योजना शुरू की जाएगी। किसानों के उपकरणों पर उनको अलग से छूट दे जाएगी। अगर किसी किसान की बारिश या बाढ़ के कारण फसल खराब हो जाती है। तो उनको फसल का पूरा पैसा सरकार द्वारा दिया जाएगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment