Vivo T3 5G Launch Date in India, Price & Specification

newssphere.co.in

Vivo T3 5G के बारे मे काफी समय से खबरे आ रही है। जिसके कारण आप भी इस मोबाईल फोन के बारे मे जानने को बेताब हो रहे होंगे। आपको बता दे कि पिछले साल कंपनी ने अपना Vivo T2 मोबाईल को इंडिया मे लॉन्च किया था। जो की 25000 रुपये के अन्डर आने वाला एक सफल फोन था। उसके बाद कंपनी T सीरीज का अगला स्मार्टफोन अब लॉन्च करने जा रही है।

अपने इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले है Vivo T3 5G Specification और Vivo T3 5G Price in India के बारे मे, मिली जानकारी के अनुसार इस मोबाईल के कई फीचर्स लीक हो गए है। जैसे कि 5,000mAh बैटरी के साथ फास्ट चार्जर और 50MP वाला कैमरा मिलेगा।

Vivo T3 5G Specification

Vivo T3 5G
Vivo T3 5G

विवों के मोबाईल फोन अपनी स्पेसिफिकैशन के कारण ही दुनिया मे जाने जाते है। अगर इस फोन की बात करे, तो यह भी भरपूर फीचर्स के साथ आने वाला स्मार्टफोन है। यदि, आप भी इस समय कोई नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो आपको एक बार इस मोबाईल के बारे मे जरूर जान लेना चाहिए। क्युकि, इस मोबाईल मे आपको अच्छी बैटरी तो मिलती ही है, उसके साथ MediaTek Dimensity series का प्रोसेसर भी दिया गया है। जिसको एक पावरफूल प्रोसेसर माना जाता है।

FeatureSpecification
Display6.67-inch FHD+ AMOLED with 120Hz refresh rate, up to 1800 nits brightness
ProcessorMediaTek Dimensity series (specific model not disclosed, speculated to be Dimensity 7200)
RAM8GB
Storage Options128GB or 256GB
Main Camera50MP Sony IMX882
Secondary Cameras2MP Bokeh lens, flicker sensor
Front Camera16MP
Battery5,000mAh with 44W FlashCharge technology
AudioDual Stereo speakers
DurabilityIP54 rating
Additional FeaturesMicroSD card slot
Expected Price (India)Around Rs 20,000
Launch DateMarch 21st, 2024

Vivo T3 5G Display

Vivo T3 5G
Vivo T3 5G

इस स्मार्टफोन मे 6.67-inch FHD+ AMOLED स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है। जिसका 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स ब्राइट्निस मिलती है। जिसको मूवीज और गेमिंग के लिया भी बेहतरीन डिस्प्ले माना जाता है। साथ ही मे 480 Hz Touch Sampling Rate भी कंपनी द्वारा इस बार दिया गया है। इस से अलग 1080 x 2400 pixels का डिस्प्ले रेसोल्यूशन भी मिलता है।

Vivo T3 5G Camera

Vivo T3 5G मे 108 MP + 2 MP with OIS के डुअल सेटअप के साथ रियर कैमरा मिलता है। जबकि इसके फ्रन्ट मे 16 MP का कैमरा देखने को मिलता है। इस से अलग यह मोबाईल 1080p @ 30 fps FHD की विडिओ रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

Vivo T3 5G Ram & Storage

किसी भी फोन को चलाने के लिए और उसमे मेमोरी सेव रखने के लिए एक अच्छी ram और storage का होना बहुत जरूरी होता है। इस बात का विवों कंपनी ने बहुत अच्छे से ध्यान रखा है। आपको बता दे कि 8GB ram और 128GB storage के साथ आता है। इस मे ram और storage दोनों ओर ज्यादा बढ़ सकती है। यह फोन को हैंग होने की प्रॉब्लेम से भी बचाता है।

Vivo T3 5G Battery

हर व्यक्ति का फोन लेने से पहले उसके बैटरी की तरफ बहुत ध्यान होता है। क्युकि अगर फोन की अच्छी बैटरी नहीं है वो व्यक्ति को बार-बार चार्जिंग की प्रॉब्लेम से परेशान कर देती है। Vivo T3 5G मे आपको 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ 44W FlashCharge की सुविधा भी मिलती है।

Vivo T3 5G Price & Launch Date

सभी फीचर्स और स्पेसिफिकैशन के बारे मे जानने के बाद अब आप भी इसके प्राइस के बारे मे सोच रहे होंगे। आपको बता दे कि यह मोबाईल 20,000 रुपये तक इंडियन मार्केट मे लॉन्च होने जा रहा है। इस प्राइस रेंज मे यह एक बेहतरीन मोबाईल हो सकता है। अगर इसके लॉन्च डेट के बारे मे बात करे तो आपको दे कि यह 21 मार्च 2024 को इंडिया मे लॉन्च किया जाएगा। बहुत से लोग इस मोबाईल का काफी समय से इंतजार कर रहे है।

आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा, हमे कमेंट्स मे जरूर बताए। यदि, आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Share This Article
Leave a comment