Xiaomi 14 Series Specification, 7 मार्च को इंडिया मे लॉन्च होने जा रहा है फीचर्स जानकर दंग रह जाओगे

newssphere.co.in

Xiaomi 14 Series का बहुत लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। अब ये इंतजार खत्म होने वाला है Xiaomi अपनी 14 Series को 7 मार्च के दिन इंडिया मे लॉन्च करने जा रहा है। कस्टमर बहुत इच्छुक थे कि Xiaomi 14 Series Specification और Xiaomi 14 Series Price in India के बारे मे जानने के लिए। Xiaomi ने इस मोबाईल मे Snapdragon प्रोसेसर और 4610mAh की बैटरी दी है। इसके सभी फीचर्स की बात हमने नीचे डीटेल मे की है।

Xiaomi 14 Series Specification:

Xiaomi 14 Series मे कंपनी Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro आपके बीच मे लाने वाली है। Xiaomi 14 का डिस्प्ले साइज़ 6.36-इंच और Xiaomi 14 Pro का साइज़ 6.73-इंच रहने वाला है। दोनों ही मोबाईल मे Snapdragon 8 Gen 3 के प्रोसेसर को लगाया गया है। जिसको एक दमदार प्रोसेसर माना जाता है। अच्छे प्रोसेसर के साथ कंपनी ने कैमरा का भी ध्यान रखा है जिसमे कंपनी दे रही है 50MP का रियर कैमरा जो कि 4K और 8K की विडिओ को भी सपोर्ट करता है। माना जा रहा कि कंपनी ने कैमरा मे खास फीचर्स का उपयोग किया है।

FeatureXiaomi 14Xiaomi 14 Pro
Screen Size6.36-inch6.73-inch
Display120Hz AMOLED panel, 3000nits peak brightness120Hz AMOLED panel, 3000nits peak brightness
ChipsetSnapdragon 8 Gen 3Snapdragon 8 Gen 3
StorageUFS 4.0UFS 4.0
RAMUp to 16GBUp to 16GB
Water & Dust ResistanceIP68 ratingIP68 rating
Operating SystemAndroid 14Android 14

Xiaomi 14 Series Processor

किसी भी फोन का प्रोसेसर एक अहम भूमिका निभाता है उसके परफॉरमेंस मे, जिसके कारण कोई भी व्यक्ति फोन लेने से पहले उसका प्रोसेसर जरूर चेक करता है। इसलिए, आपको बता दे कि Xiaomi 14 Series के दोनों मोबाईल मे Snapdragon 8 Gen 3 के प्रोसेसर को लगाया गया है। इस प्रोसेसर को एक पावरफूल प्रोसेसर माना जाता है। फोन की अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ आप एक अच्छी गेमिंग का भी अनुभव ले सकते हो।

Xiaomi 14 Series Camera

Xiaomi 14 Series
Xiaomi 14 Series Specification

Xiaomi 14 Series मे कंपनी ने इस बार कैमरा पर बहुत ध्यान दिया है। इस बार कंपनी ने 50MP रियर कैमरा के साथ Summilux lens and OIS (Optical Image Stabilisation) दिया है। इसको जायद बेहतर बनाने के लिए इस बार Xiaomi ने 50MP telephoto sensor and a 50MP ultra-wide angle sensor भी दिया है। इस मोबाईल आप एक अच्छी विडिओ रेकोडिंग कर सकते हो। फोन मे फोटो और विडिओ एडिटिंग के भी अलग से टूल दिए गए है।

Xiaomi 14 Series Battery

Xiaomi 14 Battery की बात करे तो इस कंपनी 4610mAh की बैटरी के साथ 90W का एक फास्ट चार्जर दिया है। जबकि Xiaomi 14 Pro Version मे कंपनी ने 4880mAh की बैटरी दी है। इसके साथ 120W का चार्जर भी दिया गया है। ये दोनों वर्ज़न वायरलेस चार्जर को भी सपोर्ट करते है। Xiaomi 14 Pro Version मे थोड़ा बेहतर बैटरी और चार्जर दिया है।

Xiaomi 14 Series RAM & Storage

Xiaomi 14 Series
Xiaomi 14 Series

मोबाईल फोन का अच्छा स्टॉरिज और रेम आपको आजादी देती है कि आप फोन मे अच्छी मेमोरी स्टोर कर रख सकते है और अच्छी गेमिंग भी कर सकते है। अगर हम Xiaomi 14 Series की बात करे तो अभी तो अफिशल जानकारी नहीं आई है। परंतु, ऐसा माना जा रहा है कि फोन के दोनों वर्ज़न मे 8GB RAM और 256GB storage, 12GB RAM और 512GB storage, इस से अलग 16GB RAM और 512GB या 1TB storage दिया जाएगा।

Xiaomi 14 Series Launch Date

Xiaomi ने अपने अफिशल ट्विटर हैन्डल से बताया है कि 7 मार्च 2024 को यह सीरीज इंडियन मार्केट मे लॉन्च कर दी जाएगी। जबकि चीन मे यह सीरीज 25 फरवरी 2024 को लॉन्च कर दी जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि Xiaomi को अपनी इस सीरीज से बहुत उम्मीद है। और इंडियन मार्केट मे भी काफी समय बाद Xiaomi का कोई मोबाईल आने वाला है। अगर आप भी यह मोबाईल लेने की सोच रहे है तो 7 मार्च 2024 को ये मोबाईल फोन Xiaomi के सभी स्टोर पर मिल जायेगे। और आप इस को अनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हो।

Read More:

https://newssphere.co.in/samsung-galaxy-a35-launch-date-specifications/

Share This Article
Leave a comment